सरकारी कांटे पर चने की तुलाई नहीं होने से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर प्रर्दशन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर चने की तुलाई शुरु कराने की मांग की है। ज्ञापन के जरिए किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा पहले आॅनलाइन फार्म भरने के बाद उनके मोबाइल पर मेसेज आता है। उसके बाद निर्धारित तारीख को ही किसान अपनी फसल एवं गिरदावरी लेकर तुलाई केन्द्र पहुंच रहे थे, लेकिन पिछले 3 दिनों से तुलाई नहीं करने के कारण अन्न्दाता अपनी फसलों को लेकर खुले आसमान तले रातभर अपनी फसलों की रखवाली कर तुलाई करने का इंतजार कर रहे हैं।
किसानों का कहना है जितनी राशि फसल बिकने से नहीं मिलेगी उससे ज्यादा तो उनका किराया लग जाता है। ऐसे में किसान पिछले 3 दिनों से ट्रैक्टर ट्रोलियों में भरी फसल लेकर बैठे है और खडे ट्रेक्टर का किराया दे रहे हैं। रात दिन मेहनत करने वाले एवं दाना दाना खेतों से चुनकर लाने वाले किसानों की जीतोड मेहनत का तुलाई केन्द्रों पर मजाक बना दिया गया है। जिला मुख्यालय की अमरुद मण्डी पर लगे कांटे में तुलाई नहीं करने से किसान मायूस हो चुके हैं। किसानों का आरोप है कि कुछ लोग आते हैं और दादागिरी करके अपनी फसल तुला लेने के बाद कांटे पर तुलाई बन्द करा देते हैं। ऐसे में हम दूर दराज से आने वाले किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। अब प्रशासन से ही उम्मीद है कि वो हमारी मांगों पर गोर करते हुए हमारी फसलों की तुलाई कराए। वहीं किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर तुलाई शुरु नहीं करवाई गई तो आगे हमें मजबूर होकर आन्दोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।