खिरनी क्षेत्र में इन दिनों खनिज विभाग की कार्यवाही नहीं होने से बजरी के ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से सरपट दौड़ रहे है। जिससे क्षेत्र की सड़के समय से पूर्व क्षतिग्रस्त होकर गड्ढो में तब्दील हो रही है। वहीं सड़कों पर पड़े बजरी के ढेरों से हादसों की आशंका बनी हुई है।
कस्बे सहित आसपास के गांवों के लोगों ने बताया कि खिरनी से हिन्दुपुरा गांव की चांदा की झोंपड़ी तक डामरीकरण रोड़ का कार्य अभी पूर्ण भी नहीं हुआ है और अभी से बजरी के ओवरलोड वाहनों से डामरीकरण रोड़ कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि सैंकड़ों की संख्या में डिडवाड़ी होते हुए खिरनी होकर अन्यत्र जगहों पर बजरी का परिवहन कर रहे है। वहीं पुलिस प्रशासन व खनिज विभाग द्वारा काई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे बजरी माफियाओं के हौसले बुलन्द हो रहे हैं। बजरी परिवहन करने वालों को डीएसटी टीम आने की भनक लगते ही बजरी परिवहन करने वाले अपने वाहनों को बीच रोड़ में ही खाली करके फरार हो जाते है। जिससे रात के समय में दुपहिया वाहन चालकों को हमेशा हादशे की आशंका बनी रहती है।