जोलंदा महेश्वरा रोड़ से मोतीपुरा की ओर जा रही 2 किलोमीटर लम्बी रोड़ पर दोनों ओर से बिलायती बबूल के पेड़ झुके होने के कारण रोड़ दोनों ओर से सिकुड़ी हुई है। जिससे आने जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को हमेशा हादशा होने का अंदेशा बना हुआ है।
जोलंदा पंचायत के सरपंच विजेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि जोलंदा से मोतीपुरा गांव तक 2 किलोमीटर की लम्बी सड़क में लगभग 4 घुमाव है जिसमें 2 घुमाव बिल्कुल समकोण जैसे है।
वहीं बिलायती बबूल के पेड़ रोड के दोनों ओर झुके होने के कारण बबूल की कांटेदार टहनियों से चोटिल होने का खतरा बना रहता है वहीं सामने से आने वाले वाहनों से दुघर्टना होने का खतरा भी बना रहता है। क्षेत्र के लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बबूल के पेड़ों को कटवाने की मांग की है।