स्नातक प्रथम वर्ष के चयनित विद्यार्थियों के लिए फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सवाई माधोपुर प्राचार्य डाॅ. गोपाल सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट प्रथम वर्ष के ऐसे विद्यार्थी जो मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर चुके है।
परन्तु फीस जमा नहीं करवा पाये ऐसे विद्यार्थी 19 सितम्बर तक ऑनलाइन ई-मित्र के माध्यम से फीस जमा करवा सकते है। प्रवेश से संबंधी जानकारी के लिए महाविद्यालय के स्नातक नोडल अधिकारी कमलेश कुमार मीना से महाविद्यालय समय में संपर्क कर सकते है।