सवाई माधोपुर जिले के बसोव गांव में मादा पैंथर शावक की आज बुधवार को करंट लगने से मौत हो गई। मादा पैंथर शावक पेड़ पर चढ़ा था, जहां पर बिजली के नंगे तार थे। जिससे करंट लगने से मादा पैंथर शावक की मौत हुई। वेटरनरी ऑफिसर रणथंभौर टाइगर रिजर्व डॉ. चन्द्र प्रकाश मीना ने बताया की मादा शावक पैंथर की उम्र लगभग 10 माह है। जिसकी बिजली के करंट से मृत्यु हो गई है। मौके पर संग्राम सिंह कटियार उप वन संरक्षक के निर्देशन में मादा पैंथर के शव को जब्त किया गया।
शावक का पोस्टमार्टम राजबाग नाके पर किया गया। मादा पैंथर शावक का पोस्टमार्टम उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक दीपक, तहसीलदार सवाई माधोपुर प्रीति मीणा, सहायक वन संरक्षक अंरविद झा एवं रेंज ऑफिसर विजय मीणा की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया। मेडिकल बोर्ड में डॉ. राजीव गर्ग एवं डॉ. आर. एन. वर्मा मौजूद थे। पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार कर दिया गया।