रणथंभौर वन क्षेत्र की फलौदी रेंज के पांचोलास के समीप विजयगनगर में आज गुरुवार को खेत में मादा पैंथर का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा पैंथर के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजबाग नाके पर लाया गया। वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी राजबहादुर मीणा एवं वन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. सीपी मीणा ने बताया कि मादा पैंथर की उम्र करीब चार साल है।
प्रथम दृष्ट्या पैंथर की मौत किसी अन्य पैंथर के साथ संघर्ष में हुई है। वहीं शव करीब 24 घंटे पुराना बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। इस दौरान तहसीलदार प्रीति मीणा और डॉ. राजीव गर्ग आदि उपस्थित रहे। वन विभाग को पैंथर के शरीर के बाई ओर चोट के निशान मिले है। इसके अतिरिक्त जीभ तथा मुंह पर भी चोट के निशान देखे गए।
शिकार और फंदे की आंशका के चलते चलाया सर्च ऑपरेशन
वन विभाग की टीम ने पैंथर के शव को कब्जे में लेने के बाद शिकार और फंदे आदि की आशंका को देखते हुए खेत एवं उसके आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। लेकिन सर्च ऑपरेशन के दौरान वन विभाग को खेत व उसके आसपास के इलाके में फंदा या कोई अन्य रासायनिक पदार्थ नहीं मिला है।
एक साल में करीब एक दर्जन पैंथर की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार रणथंभौर में गत एक सालों में लगभग 12 पैंथर की मौत हो चुकी है। इनमें से अधिकतर पैंथर की मौत किसी अन्य पैंथर से आपसी संघर्ष में हुई है। वहीं कुंए में गिरने तथा ट्रेन की चपेट में आने से भी दो पैंथर की मौत हो चुकी गई है।