तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिच्छूदौना में देलवाड़ मन्दिर के समीप शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसी क्रम में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और इसी के ग्राम वासियों सर्व समाज के लोगों के सहयोग से साथ श्रीमद् भागवत कथा का का शुभारंभ किया गया।
आयोजन समिति से जुड़े सत्य प्रकाश शर्मा, बाबूलाल शर्मा, हरिमोहन पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व महिलाओं द्वारा राधा कृष्ण मंदिर के समीप से 171 कलशों के साथ गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलश यात्रा देलवाड़ बाबा के मंदिर के समीप शिव प्राण प्रतिष्ठा स्थल तक निकाली गई। जिसमें महिलाओं सहित अन्य श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ चढ़कर भाग लिया। कथावाचक पंडित रमेश चन्द पंचोली जी भागवत मधुमंगल द्वारा कलश यात्रा के बाद गणपति पूजन, देव प्रतिष्ठा, श्रीमद्भागवत मंगलाचरण, सुखदेव का जन्म आगमन बारह अवतार एवं कपिल उपाख्यान पर कथा का वाचन किया गया। कार्यक्रम गुरुवार तक जारी रहेगा। कथा में भगवान की लीलाओं समुद्र मंथन वामन अवतार राम चरित्र एवं कृष्ण जन्मोत्सव बाल लीला माखन चोरी गोवर्धन पूजा कंस वध उद्भव का चरित्र कृष्ण रुक्मणी का विवाह पर वाचन किया।