पोस मशीन से होगा खाद उर्वरक का वितरण
कृषि विभाग की ओर से आत्मा कार्यालय में स्थित सभागार में पंचायत समिति सवाई माधोपुर एवं खंडार क्षेत्र के आदान विक्रेताओं का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस मौके पर कृषि विभाग के उपनिदेशक रामराज मीणा ने कृषि आदान विक्रेताओं को पोस मशीन से उर्वरक वितरण करने के निर्देश दिए।
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स के प्रतिनिधियों की ओर से पोस मशीन में सुधार एवं अन्य प्रकार की समस्याओं का निदान किया गया।
सहायक निदेशक कृषि डॉ. हेमराज मीणा ने आदान विक्रेताओं को नियमित स्टॉक संधारित करने एवं मूल्य सूची तथा स्टाक आदि बोर्ड पर प्रदर्शित करने के लिए निर्देशित किया। कृषि अधिकारी बृजेश मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण में 60 निजी कृषि आदान विक्रेताओं सहित सहकारी समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर रविंद्र मौर्य, निर्मल पाटीदार और गिर्राज केदावत आदि उपस्थित रहे।