बौंली के बांसड़ा-बनेसिंह गांव में छप्परपोश मकान में लगी भीषण आग
बौंली के बांसड़ा-बनेसिंह गांव में छप्परपोश मकान में लगी भीषण आग, खेत पर बने छप्परपोश मकान में लगी आग, सवा लाख की नकदी सहित हजारों का घरेलू सामान जलकर हुआ खाक, वहीं लकवाग्रस्त किसान को आग से निकालने में झुलसा महिला का हाथ, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू, खेतों में सब्जी को बाड़ी लगाने का काम करता था उत्तर प्रदेश निवासी पीड़ित, सूचना मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि पहुंचे मौके पर, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देकर की रहने की वैकल्पिक व्यवस्था, वहीं प्रशासनिक टीम से की पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग।