सवाई माधोपुर जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने आज मंगलवार को वांछित आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न मामलों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जयसिंह गुर्जर पुत्र रामखिलाड़ी गुर्जर निवासी हरजनपुर थाना कुड़गांव जिला करौली, कैलाश चन्द गुर्जर पुत्र रघुवीर सिंह गुर्जर निवासी हरजनपुर थाना कुड़गांव जिला करौली, गोपाल बैरवा पुत्र रामकिशन निवासी तीन पुलिया के पास महूकलां गंगापुर सिटी, राजेश पुत्र भंवर सिंह हेमराज पुत्र धन्नालाल निवासीयान फुलवाड़ा, ठंडीराम पुत्र रामकरण निवासी दिवाड़ा, जत्तीराम उर्फ भूरा पुत्र घमण्डी निवासी दिवाड़ा मलारना डूंगर, राजेश पुत्र हंसराज निवासी नयागांव चौथ का बरवाड़ा, ठण्डीराम पुत्र सीताराम मीना निवासी भगवतगढ़ को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार मुकुकदमों व अन्य मामलों में वांछित आरोपी भगवान सहाय पुत्र मदन सिंह निवासी गहनोली, विमल उर्फ मल्ला पुत्र मेघनाथ निवासी पट्टीकलां बामनवास, नानजी पुत्र प्रहलाद निवासी भारजा नदी काच की झोंपडी मलारना डूंगर, ओमप्रकाश मीना पुत्र कैलाश चंद मीना निवासी सवाईगंज चौथ का बरवाड़ा, अमित उर्फ चिल्लवा उर्फ छोटू पुत्र राजूलाल जोगी निवासी काकरेट थाना सरमुथरा जिला धौलपुर हाल गदका की चौकी जिला करौली को गिरफ्तार किया गया। शराब पीकर वाहन चलाता विक्रम सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी मैनपुरा को गिरफ्तार किया गया।