भारजा गांव के पास स्थित कुंडली नदी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से 2 पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था।
विवाद इतना बढ़ गया कि आज दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी, जिसमें दोनों पक्षों एक-एक लोग घायल हो गए। घायल लेखराज मीना और घायल हरिनारायण मीना को उपचार के लिए फिलहाल सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया है जहां पर दोनों घायलों का उपचार जारी है। घायल लेखराज मीना के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट में दोनों पेरों, हाथ तथा सर में चौट आई है। वहीं घायल हरिनाराण मीना के भी सर में चोट आई है। फिलहाल दोनों घायलों का सामान्य चिकित्सालय में उपचार जारी है।