स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल ब्लॉक सवाई माधोपुर में आज मंगलवार 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के उपलक्ष्य में स्कूल के बालकों को सड़क सुरक्षा जागृति अभियान कार्यक्रम के तहत यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें विभिन्न प्रकार की फिल्मों के माध्यम से बालकों को सड़क पर लगे हुए संकेताक्षरों की जानकारी दी गई।
बालक सड़क सुरक्षा के बारे में नवीन जानकारी पाकर बहुत खुश थे। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश साहू ने बालकों को सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, रजनीश कुमार बैरवा, सीताराम बैरवा एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।