राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के अन्तर्गत सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी चारों विधानसभा की सीटो के लिए 25 नवंबर को मतदान कराने वाले मतदान दलों का अंतिम रेण्डमाईजेशन सामान्य प्रेक्षक सवाई माधोपुर एवं खण्डार परिमल सिंह, गंगापुर सिटी की रूही खान, बामनवास की विजया कृष्णन तथा जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला की उपस्थिति में एनआईसी के वीसी कक्ष में आज गुरूवार को सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर हुआ।
वरिष्ठ निदेशक आईटी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि गंगापुर सिटी के 245 मतदान केन्द्रों के लिए 245 सक्रिय, 25 आरक्षित, बामनवास के लिए 239 सक्रिय, 24 आरक्षित, सवाई माधोपुर के लिए 242 सक्रिय, 24 आरक्षित, खण्डार के 248 मतदान केन्द्रों के लिए 248 सक्रिय, 25 आरक्षित मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन किया गया। इस प्रकार 974 सक्रिय एवं 98 आरक्षित सहित 1072 मतदान दलों का अंतिम रेण्डमाईजेशन किया गया।