विधानसभा आम चुनाव 2018 संपन्न कराने के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण 6 दिसम्बर को दो चरणों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर में होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी पी.सी. पवन ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गंगापुर एवं बामनवास के लिए नियुक्त मतदान दल प्रातः 9 बजे पहुंचेंगे। इसी तरह सवाई माधोपुर एवं खण्डार के मतदान दल दोपहर 12 बजे प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचेंगे। निर्वाचन कार्य में नियुक्त कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अंतिम प्रशिक्षण के साथ विभिन्न काउंटरों से सामग्री प्राप्त कर मतदान दल रवाना होंगें। काउण्टर नम्बर एक से ईवीएम, मतपत्र अधिकार पत्र, ग्रीनपेपर सील, एवं पिंक पेपरसील, मतदाता सूची की कार्यकारी प्रतियां, मतदान केन्द्रों की सूची से संबंधित भाग की प्रति, स्पेशल टैग, सुभिन्नकारी चिन्ह सील, ईवीएम की स्ट्रिप सील एवं पीठासीन अधिकारी की डायरी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि काउण्टर 2 पर मतदान दलों को चुनाव सामग्री, किट बैग के रुप में वैधानिक फॉम्र्स एवं प्रपत्र, वैधानिक लिफाफे, स्टेशनरी एवं अन्य आवश्यक मतदान सामग्री उपलब्ध करवायी जाएगी। काउण्टर 3 पर भुगतान एवं लेखा संबंधी कार्य किया जायेगा। काउण्टर 4 पर रूट चार्ट की प्रति, मतदान केन्द्र का ले आउट प्लान, पथ प्रदर्शकों के नाम एवं मोबाईल नम्बरों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। चुनाव कार्यो पर नियुक्त किये गये कर्मचारियों के डाक मत पत्र विधानसभा वार एकत्रित किये जाएंगे।