मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
तहसीलदार चौथ का बरवाड़ा की रिपोर्ट के आधार पर पानी में डूबने से हुई दुखांतिकाओं में मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि मृतक मेघराज कुमावत निवासी कांछी मोहल्ला पांवडेरा, छोटू कोली निवासी चौथ का बरवाड़ा एवं तेजराम कीर निवासी समुद्रपुरा की नदी/नाले में डूबने से मृत्यु होने पर इनके उत्तराधिकारी को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव, नामांकन के तीसरे दिन जिला परिषद के लिए 2 एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 30 नामांकन हुए दाखिल
सवाई माधोपुर, 13 अगस्त। पंचायत राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव के लिए किए जा रहे नामांकन के तीसरे दिन शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 2 एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए 30 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए।
जिला नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य के लिए 2 अभ्यर्थियों द्वारा 2 नामांकन प्रस्तुत किए गए। इसी प्रकार पंचायत समिति सवाई माधोपुर में पंचायत समिति सदस्य के लिए 3 अभ्यर्थियों द्वारा 4 नामांकन, पंचायत समिति गंगापुर सिटी में 11 अभ्यर्थियों द्वारा 14 नामांकन, पंचायत समिति बौंली में 2 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारियों को प्रस्तुत किए। इसी प्रकार पंचायत समिति खंडार में 4 अभ्यर्थियों द्वारा 6 नामांकन, पंचायत समिति बामनवास में 2 अभ्यर्थियोें द्वारा 2 नामांकन, पंचायत समिति मलारना डूंगर में 1 अभ्यर्थी द्वारा 1 नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया। पंचायत समिति चौथ का बरवाडा में शुक्रवार को एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तक है। 15 अगस्त को नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किए जा सकेंगे।
केन्द्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर में कक्षा 11वीं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
केन्द्रीय विद्यालय सवाई माधोपुर में कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय व कला संकाय में गैर केन्द्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए रिक्तियों के विरूद्ध प्रवेश के लिए पंजीकरण 14 अगस्त से शुरू किया गया है। केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य राजेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों संकायों में केवल अंग्रेजी माध्यम में ही शिक्षण कार्य होगा। प्रवेश पंजीकरण के लिए दसवीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कार्य दिवसों में विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं या विद्यालय की वेबसाइट https://sawaimadhopur.kvs.ac.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘‘हर घर झंडा’’ कार्यक्रम के लिए लोगों को करें प्रेरित
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वधीनता दिवस, 15 अगस्त को प्रत्येक घर/भवन पर ‘‘हर घर झंडा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ध्वजारोहण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे स्वयं और उनके अधीनस्थ कार्मिक अपने सम्पर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इस कार्यक्रम की जानकारी दें तथा ध्वज संहिता की पालना करते हुए प्रत्येक घर/भवन पर ध्वजारोहण के लिये लोगों को प्रेरित करें।