
अग्नि पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता
गत दिनों बामनवास उपखंड की ग्राम पंचायत पिपलाई कि लकड़ी वाली ढाणी में अग्निकांड में पीड़ित लोगों के लिए अभियान चलाकर एकत्रित की गई आर्थिक सहायता राशि भेंट की। अग्निकांड में कमलेश, जीतराम, रामकेश, कजोड़मल, हनुमान, मीठालाल, बनवारी, रामहरि, किशोरी व पृथ्वीराज के घरों में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से काफी नुकसान हो गया था। इसको लेकर सोशल मीडिया पर आर्थिक सहयोग ग्रुप बनाकर युवाओं ने सहयोग राशि एकत्रित की और आज मौके पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित मिशन के तहत जमा की गई 73300 रूपए की राशि पीड़ित परिवार को सुपुर्द की गई।

इस मौके पर साथ में सीएल सैनी जिलाध्यक्ष सैनी माली समाज, राजेंद्र सैनी युवा तहसील अध्यक्ष बामनवास, रामराज सैनी टेंट हाउस पिपलाई, सुरेश सैनी ग्राम विकास अधिकारी बामनवास, तुलसीराम सैनी, प्रीतम सैनी प्रॉपर्टी डीलर, रामेश्वर सैनी, किशोरी सैनी, कजोड़ सैनी, कमलेश सैनी, दिनेश सैनी बाढ़ मोहनपुर, रामनिवास सैनी अध्यापक, पप्पू मुंशी, कालूराम सैनी पूर्व पार्षद, नेहरू सैनी, तेजराम सैनी अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति बामनवास, मेघराज सैनी महामंत्री महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति बामनवास, अशोक सैनी पूर्व अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति बामनवास, मुनीराज सैनी सदस्य महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति बामनवास एवं समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद थे।