सवाई माधोपुर: शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में अर्थशास्त्र विभाग, योजना मंच एवं भारतीय रिजर्व बैंक के संयुक्त तत्वाधान में सीएफएल टीम के माध्यम से वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया। सहायक एरिया प्रबंधक अंतिमा चौहान ने बताया कि इस वर्ष आरबीआई की वित्तीय साक्षरता सप्ताह की थीम वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि वित्तीय साक्षरता से सभी लोगो को बैंकों की सेवाओं की जानकारी मिलती है।
इससे व्यक्ति बचत करके गैर जरूरी खर्चों में कटौती कर सकता है। जैसे सैलरी आने पर सबसे पहले बचत करें फिर निवेश करें। अपने महीने का बजट बनाएं और बचत करें साथ ही अपनी प्राथमिकताएं सही तरह से निर्धारित करें और वित्तीय अनुशासन का पालन करें। इस अवसर पर योजना मंच की संयोजक डॉ. प्रियंका सैनी ने बताया कि वित्तीय साक्षरता आज विकासशील अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
वित्तीय साक्षरता व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन के जटिल परिदृश्य को समझने और निवेश के सही विकल्प चुनने में मददगार होती है। इस अवसर पर सेन्टर मैनेजर कल्पना नागर, डीईओ परिधि जैन, फील्ड कोर्डिनेटर चंदप्रकाश मीना, जूनेजा बानो उपस्थित रहे।