नगर परिषद की टीम द्वारा अभय कमाण्ड के सीसीटी कैमरों की मद्द से लोगों की पहचान कर उनके घर एवं प्रतिष्ठानों पर जाकर जुर्माना वसूल किया गया। नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं आमजन की पहल से चलाए जा रहे “बदलेगा माधोपुर” अभियान के तहत शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने का संकल्प लिया गया है। इसके तहत शहर में लोगों से सार्वजनिक स्थानों, सड़कों, नालियों एवं खुले में कचरा नहीं डालने की अपील कि है।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद की टीम द्वारा गुरूवार को जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक स्थानों पर खुले में कचरा डालने वालों एवं डस्टबिन नहीं रखने वाले व्यापारियों, प्रतिष्ठान प्रबन्धकों सहित 15 लोगों के चालान काट कर 4 हजार 200 रूपये का जुर्माना वसूला। आयुक्त नगर परिषद ने बताया कि इसी प्रकार शहर के प्राईवेट बस स्टैण्ड पर बस चालक एवं कन्डक्टर द्वारा बस की सफाई कर कचरा सड़क पर डालने पर 1100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।