चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, दो लोग झुलसे
चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, अचानक सिलेंडर के भभकने से लगी आग, आग लगने से दो लोग झुलसे, सिलेंडर बाहर निकालते दौरान एक व्यक्ति भी झुलसा, महिला भी आयी आग की चपेट में, काफी देर प्रयास के बाद आग पर पाया गया काबू , उमरी गांव निवासी पप्पू रेगर के घर की है घटना।