अज्ञात कारणों से छप्परपोश दुकान में लगी आग
अज्ञात कारणों से छप्परपोश दुकान में लगी आग, दुकान में रखे सवा लाख का सामान जलकर हुआ खाक, जूसर मशीन, ड्रिप फ्रिज, खाद्य सामग्री भी आए आग की जद में, पीड़ित मदन लाल मीणा की दुकान में हुआ हादसा, दुकान मालिक मौके पर पहुंचा तक तक जलकर खाक हो चुकी थी दुकान, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल ने ग्रामीणों को सहायता से आग पर पाया काबू, जाट बड़ौदा गांव की है घटना।