कोटा: कोटा शहर में दीवाली पर बीते गुरुवार की रात करीब एक दर्जन जगहों पर आग लगने की घटना सामने आई है। शहर में रात भर में एक दर्जन से भी ज्यादा जगहों पर लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ती रही। गनीमत रही कि शहर में कोई बड़ी घटना आग को लेकर नहीं हुई है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि नयागांव में एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके रवाना कार आग को बुझाया गया। इसके अलावा दादाबाडी इलाके में कचरे में आतिशबाजी के चलते आग लग गई थी। इसी प्रकार छावनी निगम कॉलोनी में भी आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड को भेजा गया।
यहां भी कचरे में आग थी। वहीं किशोरपुरा थाने के पास भी कचरे के ढेर में आग लग गई थी। इसके अलावा जवाहर नगर पेट्रोल पंप के पीछे झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई थी। सूचना पर दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजकर आग को बुझाया गया। इसी तरह आरएसी ग्राउंड, शिवपुरा, नयागांव आवली रोजडी, केशवपुरा डी मार्ट के पास, श्रीनाथपुरा, महावीर नगर विस्तार योजना, थेकडा में आग लगने की घटना हुई थी।