सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले के बाटोदा कस्बे के समीप सुन्दरी गांव में राम सिया मीना के घर में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण घरेलू सामान जलकर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार आग से घरेलू सामान के साथ जानवरों का चारा, रजाई गद्दे, साईकिल, गेहूं के कट्टे, बाजरा, खाद, कुलर, पंखे बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गये है।
गांव वालों की सहायता से मवेशियों को सुरक्षित निकाला लिया गया। आग लगने के समय कोई भी परिवारजन मौके पर नहीं था। इसके कारण से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग की घटना से परिजन सदमे में हैं। इस घटना से राम सिया ओर उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई।