खंडार में भारत पेट्रोलियम पंप के पास लगी आग
खंडार में भारत पेट्रोलियम पंप के पास लगी आग, अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, आग लगने से पेट्रोल पंप कर्मचारियों में मचा हड़कंप, सूचना मिलने पर एसडीएम बंशीधर योगी और तहसीलदार पहुंचे मौके पर, प्रशासन की मौजूदगी में कार्मिकों द्वारा आग बुझाने के किए जा रहे प्रयास, खंडार-सवाई माधोपुर सड़क मार्ग कोर्ट के सामने पेट्रोल-पंप की है घटना।