भीषण गर्मी की शुरूआत के साथ ही आए दिन आग लगने की सूचना मिलने लगती है। ऐसे में जहां भी आग लगती है सबसे पहले अग्निशमन केंद्र को सूचना दी जाती है, ताकि मौके पर दमकल की गाडियां पहुंचे और उसकी सहायता से आग पर काबू पाया जा सके।
ऐसे में अग्निशमन केंद्र में दमकल की गाड़ियों में पानी भरने की व्यवस्था भी होनी चाहिए। लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से पिछले 3 माह से खराब पड़ी बोरिंग की अब सुध ली गई है, तथा पुरानी खराब मोटर की जगह अब नई मोटर डाली गई है। फायर अधिकारी अजय सिंह चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार बोरिंग के बारे में उच्च अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी थी। उन्होंने बताया कि बोरिंग खराब होने की वजह से हमें कई बार गाड़ियों में पानी भरने की समस्या रही है। इस दौरान कार्यालय के पीछे से जा रही पाईप लाइन के द्वारा पहले हमें टेंक भरना पड़ता था, फिर उस टेंक से गाड़ियों में पानी भरा जाता था। जब टेंक भरा हुआ नहीं होता था तो हमें निजी स्तर पर पानी भरवाना पड़ता था। लेकिन अब इस खराब पड़ी बोरिंग में नई मोटर डलने से गाड़ियों में पानी भरने की समस्या नहीं रहेगी।