सवाई माधोपुर: शिवाड़ क्षेत्र के ग्राम अभयपुर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सात मवेशियों की जलने से मौके पर ही मौ*त हो गई है।
बदाम देवी ने बताया कि 21 मार्च शाम को बकरा बकरियों को मकान के पास बाड़े में बंद किया था। 22 मार्च को सुबह 5 बजे मकान में बिजली का बल्ब जलाते ही शॉर्ट सर्किट होने के कारण छप्पर पोश में आग लग गई। जिसके कारण छप्पर पोश में बंधी हुई चार बकरियां, तीन बकरे की मौके पर ही मौ*त हो गई।
आग से बाड़े में रखें मवेशियों का चारा लकड़ियां, छाने, छप्पर पोश इत्यादि जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने समय रहते हुए पानी डालकर आग को काबू में कर लिया अन्यथा भयंकर रूप धारण कर पास में बने बाड़े तक पहुंच सकती थी। झोंपड़ी में आग लगने की सूचना पर पटवारी, शिवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी एवं पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे। बदाम देवी पत्नी स्वर्गीय राजा राम गुर्जर ने थाना प्रभारी के नाम रिपोर्ट दी। इस अवसर पर भाजपा नेता राम राय चौधरी ने पटवारी अरुण चौधरी, चौकी प्रभारी राजवीर को राज्य सरकार से आर्थिक मदद दिलवाने की मांग की है।