छप्परपोश मकान में लगी आग, हादसे में 38 बकरियां जिंदा जली
बीती रात छप्परपोश मकान में लगी आग, हादसे में 38 बकरियां जिंदा जली, छप्परपोश मकान में बंधी हुई थी करीब 60 बकरियां, भीषण आग के चलते 38 बकरियां जिंदा जली, वहीं 22 बकरियां भी बुरी तरह से हुई जख्मी, पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंचकर दर्ज करवाई रिपोर्ट, बीती रात मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के डूंगरी गांव का है मामला