छप्परपोश मकान में लगी आग, घरेलू सामान व नकदी जलकर खाक
छप्परपोश मकान में लगी आग, घरेलू सामान व नकदी जलकर खाक, पीड़ित अहसान खान के छप्परपोश घर में लगी अज्ञात कारणों से आग, घटना के दौरान घर के लोग गए हुए थे खेत पर कार्य करने के लिए, आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू, छप्परपोश मकान में आग लगने से पीड़ित के घरेलू सामान एवं नकदी जलकर हुई खाक, वजीरपुर उपखंड के बड़ोली गांव की है घटना।