आपसी रंजिश के चलते फायरिंग, फायरिंग में एक युवक की मौत
गंगापुर सिटी के मोतीपुरा गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में हुआ झगड़ा, झगड़ा इस कदर बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर कर दी फायरिंग, फायरिंग सालोदा निवासी राधेश्याम गुर्जर की गोली लगने से हुई मौत, पुरानी आपसी लेनदेन में उपजा था विवाद, मोतीपुरा और मच्छीपूरा निवासी बताए जा रहे युवक, पहले से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बताया जा रहा दोनों गुटों को, मृतक युवक के शव को रखवाया गंगापुर अस्पताल की मोर्चरी में, सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक विजय सांखला पहुंचे अस्पताल, घटना की ली पूरी जानकारी, हालांकि एसपी सुनील कुमार विश्नोई, एएसपी प्रकाश चंद बनाए हुए है मामले पर नजर, गंगापुर सिटी के मोतीपुरा गांव की देर शाम की है घटना।