गंगापुर के पास नादौती के बरनाला गांव में हुई फायरिंग
गंगापुर के पास नादौती के बरनाला गांव में हुई फायरिंग, फायरिंग में बरनाला निवासी परसराम मीणा गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल को करवाया गंगापुर के निजी अस्पताल में भर्ती, फायरिंग की घटना का आरोपी मौके से हुआ फरार, लड़की से छेड़छाड़ के विरोध में बताया जा रहा है फायरिंग करना