बारात में आए युवक पर संदिग्ध अवस्था में हुई फायरिंग, फायरिंग में युवक हुआ घायल
बारात में आए युवक पर संदिग्ध अवस्था में हुई फायरिंग, फायरिंग में युवक हुआ घायल, रात्रि 12:30 बजे हुई युवक पर फायरिंग, गोली लगने से बाराती लोकेश मीणा हुआ गंभीर रुप से घायल, मीनापाड़ा से चलकर रमजानीपूरा गई थी बारात, बारात विदा होने पे लौटते वक्त बस में बैठे युवक पर की फायरिंग, दूल्हे के पिता एवं अन्य लोगों ने घायल अवस्था में युवक को राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी में करवाया भर्ती, घायक युवक का अस्पताल में चल रहा उपचार, बामनवास के रमजानीपुरा की है घटना