जिला महिला समाधान समिति की प्रथम त्रैमासिक बैठक आज गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलेक्टर ने राज्यभर में शीघ्र आरम्भ होने वाली उड़ान योजना के क्रियान्वयन की तैयारियों की भी बैठक में समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने बताया कि उड़ान योजना का लक्ष्य बालिकाओं और महिलाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
इसे अन्तर्गत 10 से 45 वर्ष आयु की प्रत्येक बालिका और महिला को प्रतिमाह 12 सैनेटरी नैपकी निःशुल्क वितरित होंगे। प्रथम चरण में जिले के सभी राजकीय विद्यालयों और प्रत्येक ब्लॉक में चिन्हित 5 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर इसका वितरण होगा। कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तर के साथ ही संभाग और उपखण्ड स्तर पर भी महिला समाधान समितियां गठित की गई हैं।
इनका उद्देश्य असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिए समुचित शिकायत निवारण तंत्र विकसित करना है। यह समिति सखी वन स्टॉप सेंटर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, गरिमा हैल्पलाइन और राजस्थान सम्पर्क पोर्टल आदि में दर्ज प्रकरणों का फॉलोअप कर पीड़ित महिला के पुनर्वास और न्याय दिलाने में सहयोग का कार्य करेगी।
यह समिति घरेलू हिंसा सम्बंधी प्रकरणों की भी मॉनिटरिंग करेगी। उपखंड स्तरीय समिति मामले की प्राथमिक जांच करेगी। जिला स्तरीय समिति इसके निर्णयों पर अपील सुनेगी। कलेक्टर ने कोतवाली पुलिस थाने में स्थापित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यों की भी समीक्षा की।
सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर सुनारों का कटला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में चल रहे सखी-वन स्टॉप सेंटर के कार्यों क भी बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा की। बैठक में राजस्थान डायन प्रताड़ना निवारण अधिनियम-2015 में दर्ज प्रकरणों पर हुई कार्रवाई पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में जिले में बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा शुरू किये गए नवाचार हमारी लाडो की अभिनव सफलता के लिए सभी अधिकारियों ने कलेक्टर का आभार प्रकट किया तथा इसमें उनका स्वयं का तथा स्टाफ का पूर्ण सहयोग और भागीदारी का संकल्प लिया। बैठक में सहायक निदेशक महिला अधिकारिता व सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।