Saturday , 24 May 2025

ईवीएम-वीवीपेट का हुआ प्रथम रेण्डमाईजेशन

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकसभा आम चुनाव – 2019 हेतु इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों एवं वीवीपेट का प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रथम रेण्डमाईजेशन के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर स्थित वेयर हाउस में संग्रहित ईवीएम एवं वीवीपेट का विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार आवंटन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह प्रथम रेण्डमाईजेशन के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 967 मतदान केन्द्र के लिए बीयू, सीयू तथा वीवीपेट का अलोकेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गंगापुर विधानसभा में 228 मतदान केन्द्र हैं, जिनके लिए 228 बीयू अलोकेट किए गए हैं तथा इसका 10 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है। इस प्रकार गंगापुर को कुल 251 बीयू रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये। इसी प्रकार 228 सीयू अलोकेट किए गए तथा इसका 10 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है। इस प्रकार गंगापुर को कुल 251 सीयू रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये। इसी प्रकार गंगापुर को 228 वीवीपेट अलोकेट किए गए तथा इसका 20 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है। है। इस प्रकार गंगापुर को कुल 274 वीवीपेट रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये।
First randomization EVM-VVPET done
जिला निर्वाचन अधिकारी नेे बताया कि बमानवास विधानसभा में 242 मतदान केन्द्र हैं, जिनके लिए 242 बीयू अलोकेट किए गए हैं तथा इसका 10 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है। इसी प्रकार बामनवास को कुल 267 बीयू रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये। इसी प्रकार 242 सीयू अलोकेट किए गए तथा इसका 10 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया। इसी प्रकार बामनवास को कुल 267 सीयू रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये। इसी प्रकार बामनवास को 242 वीवीपेट अलोकेट किए गए तथा इसका 20 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है। इस प्रकार बामनवास को कुल 291 वीवीपेट रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी नेे बताया कि सवाई माधोपुर विधानसभा में 244 मतदान केन्द्र हैं, जिनके लिए 244 बीयू अलोकेट किए गए हैं तथा इसका 10 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है। इसी प्रकार सवाई माधोपुर को कुल 269 बीयू रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये। इसी प्रकार 244 सीयू अलोकेट किए गए तथा इसका 10 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया। इसी प्रकार सवाई माधोपुर को कुल 269 सीयू रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये। इसी प्रकार सवाई माधोपुर को 244 वीवीपेट अलोकेट किए गए तथा इसका 20 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है। इस प्रकार सवाई माधोपुर को कुल 293 वीवीपेट रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी नेे बताया कि सवाई माधोपुर विधानसभा में 244 मतदान केन्द्र हैं, जिनके लिए 244 बीयू अलोकेट किए गए हैं तथा इसका 10 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है। इसी प्रकार सवाई माधोपुर को कुल 269 बीयू रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये। इसी प्रकार 244 सीयू अलोकेट किए गए तथा इसका 10 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया। इसी प्रकार सवाई माधोपुर को कुल 269 सीयू रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये। इसी प्रकार सवाई माधोपुर को 244 वीवीपेट अलोकेट किए गए तथा इसका 20 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है। इस प्रकार सवाई माधोपुर को कुल 293 वीवीपेट रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी नेे बताया कि खण्डार विधानसभा में 253 मतदान केन्द्र हैं, जिनके लिए 253 बीयू अलोकेट किए गए हैं तथा इसका 10 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है। इसी प्रकार खण्डार को कुल 279 बीयू रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये। इसी प्रकार 253 सीयू अलोकेट किए गए तथा इसका 10 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया। इसी प्रकार खण्डार को कुल 279 सीयू रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये। इसी प्रकार खण्डार को 253 वीवीपेट अलोकेट किए गए तथा इसका 20 प्रतिशत रिजर्व में रखा गया है। इस प्रकार खण्डार को कुल 304 वीवीपेट रेण्डमाईजेशन द्वारा अलोकेट किए गये हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mitrapura Police Sawai Madhopur News 23 May 25

अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा

अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा …

RBSE 12th board result released

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी     अजमेर: RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट …

7 हजार 451 सदस्यों ने स्वेच्छा से छोड़ा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

सवाई माधोपुर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के …

Bonli And Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त   …

Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त     सवाई माधोपुर: खंडार थाना …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !