सूरवाल थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी योगेन्द्र उर्फ उगेन्द्र पुत्र जमनालाल निवासी बन्धा थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर को सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार खण्डार थाना पुलिस ने शान्ति भंग करने के आरोप में कमल पुत्र रामप्रसाद निवासी गोठडा थाना खण्डार, हरकेश पुत्र जुगराज निवासी फरिया थाना खण्डार को ग्राम मेई खुर्द से जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार बहरावंडा कलां थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में रामप्रसाद पुत्र धन्या निवासी कुरेडी और हेमन्त पुत्र रामप्रसाद निवासी कुरेडी थाना बहरावण्डा कलां द्वारा थाना परिसर में परिवादी से मारपीट करने पर आमदा होने एवं मौके पर अशांति पैदा करने की स्थिति में मौके पर संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु अलावा गिरफ्तारी के कोई विकल्प नहीं होने पर सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।