शिवाड़ कस्बे के घुश्मेश्वर मंदिर में 18 फरवरी से पांच दिवसीय महा शिवरात्रि महोत्सव मेले का शुभारम्भ होगा। जिसकी तैयारियां मंदिर ट्रस्ट एवं ग्राम पंचायत ने पूरी कर ली है। घुश्मेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि घुश्मेश्वर मंदिर परिसर में सोलर प्लांट लगाया गया है इससे रोशनी की बेहतर व्यवस्था के साथ मंदिर में बिजली की बचत भी होगी मेला मैदान में चकरी झूला व दुकानें सजने लगी है। वहीं महाशिवरात्रि महोत्सव पर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र गोश्त में स्वर गार्डन मंदिर परिसर में फूल बंगला झांकी एवं देव गिरी पर्वत पर मंदिर प्रवेश दर पर रंग-बिरंगी लाइटे रहेगी। शर्मा ने बताया कि पुराणों के अनुसार बाहरवां ज्योतिर्लिंग के रूप में घुश्मेश्वर धाम शिवालय स्थापित है और इसके चमत्कारों के कारण जन-जन की आस्था का केंद्र बना हुआ है।
मेले में यह होंगे कार्यक्रम:-18 फरवरी को ध्वजारोहण चार पहर का पूजन संपूर्ण रात्रि व रात्रि 8 बजे से कालरा भवन में भक्ति संध्या होगी। 19 फरवरी को महाशिवरात्रि पूजन व दोपहर लक्ष्मी उद्यान का नवीनीकरण नवीन रसोईघर का लोकार्पण एवं रात्रि को दशहरा मैदान में विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। 20 फरवरी को दशहरा मैदान में रात्रि 9 बजे कवि सम्मेलन एवं मंदिर परिसर में पारंपरिक सोमवारी जागरण होगा और 21 फरवरी को मेले का समापन होगा। महाशिवरात्रि उत्सव को ध्यान में रखते हुए ईसरदा रेलवे स्टेशन पर 18, 19 व 20 फरवरी को जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस का ठहराव किया गया है जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
महाशिवरात्री के अवसर पर भव्य भजन संध्या कल
श्रीविजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा इस प्रोग्राम के बैनर व पंपलेट का विमोचन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रोशनी से सजाया गया है। इस अवसर पर आकर्षक और भव्य झांकी सजाई जाएगी। 17 फरवरी शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा।
जिसमें प्रख्यात कलाकार पीयूष भावसार इंदौर, गौतम शर्मा दुनी, मेगा सूर्यवंशी, रितिका अग्रवाल व अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे भजन संध्या का कार्यक्रम ट्रस्ट परिसर में ही होगा भजन संध्या का लाइव प्रसारण यूट्यूब एवं इमेजिन पर देखने के लिए उपलब्ध होगा। 18 फरवरी को प्रातः 7 बजे से विद्वान पंडितों द्वारा रुद्राभिषेक व दुग्ध अभिषेक होगा। रुद्री पाठ के बाद महाआरती होगी। जिसके बाद प्रसाद वितरण होगा। इस अवसर पर भगवान को विशेष श्रंगार से सजाया जाएगा। अग्रवाल ने सभी भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।