भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए निकाला फ्लैग मार्च
बाटोदा थाना पुलिस एवं सीएपीएफ व एसएपी कम्पनियों द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव हेतु किया फ्लैग मार्च किया। रूपिन्दर सिंह पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज, भरतपुर, राजेश कुमार यादव पुलिस अधीक्षक, गंगापुर सिटी के निर्देशानुसार व प्रकाशचन्द अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी के निकटतम सुपरवीजन व संतराम मीणा पुलिस उपाधीक्षक वृत बामनवास के नेतृत्व में थानाधिकारी हरिमन मीना मय थाना स्टाफ तथा रामगोपाल सीआई सीआरपीएफ मय सीएपीएफ व एसएपी जवानों द्वारा थाना बाटोदा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के दौरान भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान कराने हेतु बाटोदा, बरनाला, बिछोछ, चांदनहोली, गुर्जर बडोदा, सुमेल, सुरगढ, मांदलगांव में फ्लैग मार्च किया गया।