कोटा: डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट बहस का जवाब देते हुए कोटा जिले के लिए कई घोषणा की है। शहर के रायपुरा चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण, श्रीमथुराधीश मंदिर कॉरिडोर कार्य व कोटा में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोला जाना प्रस्तावित की घोषणा की है।
इसके साथ ही इटावा नवीन उप तहसील, रामगंजमंडी उप जिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, सनमानपुरा से भोपालगंज की सड़क तलाव माइनर के किनारे (4.5 किमी), पीपल्दा में नोनेरा से गेंता तक सड़क (4.2 किमी), रामगंजमंडी व कनवास में नवीन पॉलिटेक्निकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। हरिशचन्द्र सागर परियोजना में मुख्य नहर की शेष वितरिका व माइनर्स के जीर्णोद्धार कार्य, सांगोद में भांडाहेड़ा में सुहाना तालाब की मरम्मत सुदृढ़ीकरण व जीर्णोद्वार कार्य की घोषणा की है।