कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा घोषित चलते इस लाॅकडाउन में पशु पक्षियों के सामने भी भोजन पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस दौरान कई सामाजिक संगठनए गौ सेवक पशु एवं वन्यजीव प्रेमी पशुओं के लिए भी भोजन पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।
आलनपुर स्थित चमत्कार जी मन्दिर के कर्मचारियों द्वारा मन्दिर के बाहर गायों के लिए पानी के लिए टंकी व्यवस्था की है। वहीं प्रतिदिन हरे एवं सूखे चारे की व्यवस्था भी की जा रही है। उन्होंने पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर गर्मी में पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था की है। इसी प्रकार छत पर कबूतरों, पक्षियों एवं बन्दरों के लिए भी पानी व अनाज की व्यवस्था की जा रही है। परिंडो में प्रतिदिन सुबह शाम पानी भरने का कार्य किया जा रहा है। इसमें मैनेजर शनि जैन, दीपक सौगानी, पण्डित उमेश जैन शास्त्री, राजू माली, प्रहलाद शर्मा, राधेश्याम योगी, पवन शर्मा, ओमप्रकाश योगी, रामलाल माली, राजेश जैन आदि सहयोग कर रहे हैं।