चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा गंगापुर सिटी में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि रीको इंडस्ट्रियल एरिया में फर्म त्रिवेणी वनस्पति से आटा, मैदा के सैंपल लिए, फर्म वीएस इंडस्ट्री से लूज तेल के सैंपल लिए गए।
साथ ही दोनों फर्म को सुधार करने के निर्देश प्रदान किये है। यदि 15 दिवस में सुधार नहीं होने पर फर्म पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही गंगापुर सिटी से आगरा जा रहे तेल के टैंकर का भी सेम्पल लिया गया। कार्यवाही में फ़ूड सेफ़्टी ऑफिसर वेदप्रकाश पूर्वीया, वीरेंद्र सिंह व बाबू लाल तगाया मौजूद रहे।