जंगल में कुएं में तैरता मिला महिला का श*व
सवाई माधोपुर: बामनवास उपखंड के बाटोदा थाना क्षेत्र में महिला का श*व मिलने से फैली सनसनी, बिछोछ गांव के समीप जंगल में कुएं में तैरता मिला महिला का श*व, सूचना पर बाटोदा थाना पुलिस पहुंची मौके पर, 26 वर्षीय फौरंती पत्नी रामवतार के रूप में हुई श*व की शिनाख्त, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से श*व को निकाला बाहर, कल सुबह के बाद से ही लापता थी फौरंती देवी, पुलिस ने श*व को रखवाया बरनाला सीएचसी की मोर्चरी में, सूचना मिलने के बाद पीहर पक्ष भी पहुंचा मौके पर, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर द*हेज ह*त्या का लगाया आरोप, पीहर पक्ष से रिपोर्ट लेने के बाद बाटोदा थाने में दर्ज किया मामला।