वनकर्मियों ने रणथंभौर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार को किया बंद
वनकर्मियों ने रणथंभौर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार को किया बंद, अपनी मांगे पूरी नहीं तक रणथंभौर टाइगर रिज़र्व का गेट नहीं खोलने की दी चेतावनी, जिले के वनकर्मियों के साथ-साथ करौली, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी आदि जिलों के भी है शामिल, रणथंभौर पार्क का गेट बंद होने से वन विभाग और प्रशासन में मचा हड़कंप, फिलहाल पर्यटकों के जिप्सी और कैंटर के रणथंभौर में प्रवेश होने की संभावना शून्य, ऐसे में शाम की पारी में पर्यटकों को नहीं हो पाएगी रणथंभौर टाइगर सफारी, संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े भूपेंद्र जादौन, दीपक शर्मा भी आंदोलन स्थल पर मौजूद, संयुक्त संघर्ष समिति वन विभाग राजस्थान के बैनर तले वनकर्मियों का धरना जारी।