पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई के साथ ही चार प्रमुख योजनाओं को चालू करने के लिए आग्रह किया है। गहलोत ने सोशल मीडिया “एक्स” पर पोस्ट कर कहा है कि नवगठित राजस्थान सरकार हमारी चिरंजीवी, अन्नपूर्णा, उड़ान व ओपीएस सहित अन्य योजनाओं को मजबूती प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि ये चार प्रमुख योजनााएं गहलोत सरकार की प्रमुख योजनाओं में मानी जाती रही है।
इनमें से ओपीएस को लेकर भाजपा को रूख हमेशा नकारात्मक रहा है। गहलोत ने तो चुनावी सभाओं में भी कहा था कि भाजपा की सरकार आ गई तो ओपीएस व चिरंजीवी जैसी योजनाएं बंद हो जाएंगी। नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर आग्रह किया है।
राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व मंत्रिमंडल को हार्दिक बधाई व कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं।
हमें आशा है कि नवगठित राजस्थान सरकार हमारी चिरंजीवी, अन्नपूर्णा, उड़ान, OPS सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगी।@BhajanlalBjp
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 15, 2023