राजस्थान विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष व पूर्व गृह राज्य मंत्री गुलाबचंद कटारिया 31 दिसम्बर को एक दिवसीय सवाई माधोपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश जी महाराज के दर्शन किए व वन भ्रमण किया।
मिली जानकारी के अनुसार कटारिया ने भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओ से नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया के नेतृत्व में मुलाकात की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका माला व साफा पहनाकर और तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर कटोरिया ने कार्यकर्ताओ से पंचायत चुनावों मे एकजुटता से पार्टी के लिए कार्य करने तथा जिले मे संगठन को मजबूत बनाने की बात कही। इस दौरान पूर्व विधायक हंसराज शर्मा, हरिनारायण बैरवा, पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वीराज मीणा, सभापति गीता सैनी, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष मथुरिया, जिला महामंत्री आचार्य लोकेन्द्र शर्मा, पूर्व प्रधान मीरा सैनी, शहर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, मुरली गौतम, नीलकमल जैन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।