पूर्व राज्य मंत्री भरत लाल मीणा का गत सोमवार को निधन हो गया। वे पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जयपुर में उपचार के दौरान उनका निधन हुआ। उनका अंतिम संस्कार आज मंगलवार सुबह 10 बजे पैतृक निवास पट्टीखुर्द बामनवास में किया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव देह को बामनवास लाया गया। गौरतलब है कि मीणा 3 बार बामनवास विधानसभा क्षेत्र से एवं एक बार गंगापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे थे।
जिसमें सन 1985 से लेकर 90 तक मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की सरकार में राज्य मंत्री के पद पर भी काबिज रहे थे। मीणा के निधन की खबर मिलते ही यहां कस्बे में शोक छा गया। दर्जनों कांग्रेसी नेताओं की ओर से उनके निधन पर शोक जताया गया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, देवली विधायक हरीश मीणा एवं राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव रह चुके ओमप्रकाश मीणा भी इसी परिवार के सदस्य हैं।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार