राजकीय माध्यमिक विद्यालय मानटाउन को इस विद्यालय के पूर्व छात्र हीरेन्द्र कुमार शर्मा ने 51 हजार रूपए मूल्य का डेल कम्पनी का डेस्क टॉप कम्प्यूटर और एच.पी. प्रिन्टर दान किया है। हीरेन्द्र वर्तमान में जयपुर में राज्य सरकार के कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक पद पर कार्यरत है।
भामाशाह हीरेन्द्र ने बताया है कि जिस विद्यालय में पढ़ कर वे इस पद तक पहुंचे, उसको पै बैक करना उनका दायित्व था। इससे विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलेगी कि वे भी मन लगाकर पढ़ाई करें एवं सक्षम बन कर विद्यालय, शिक्षक व समाज की सेवा करें। आज गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह हीरेन्द्र शर्मा का प्रिंसिपल आभा सोनी, कम्प्यूटर लैब प्रभारी शकुन्तला कुमारी, डीसीटीसी प्रभारी दशरथ लाल, अशोक टटवाल और विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से अभिनंदन किया गया।