पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक पहुंची रणथंभौर
लम्बे अरसे बाद बीना काक आई है रणथंभौर, बीना काक की अपनी पसंदीदा जगहों में से एक है रणथंभौर नेशनल पार्क, पूर्व में कुछ महीनों में ही आना-जाना रहता था काक का रणथंभौर, बीना काक रणथंभौर पार्क का करेगी भ्रमण, बाघों की देखेगी अठखेलियां, रणथंभौर में कई बाघ बाघिनों को भी दिया बीना काक ने अपना नाम।