सवाई माधोपुर: गृह रक्षा संगठन का 62वां स्थापना दिवस आज शुक्रवार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, सवाई माधोपुर में हर्ष उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के कमाण्डेन्ट धर्म सिंह बांकावत द्वारा गृह रक्षा ध्वज फहराया गया और जवानों द्वारा सलामी दी गई।
इसके पश्चात गृह रक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, स्वच्छता अभियान एवं वाहन रैली का आयोजन किया। इस अवस पर मंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया। इस अवसर पर कम्पनी कमाण्डर करनाराम, ऑनरेरी कम्पनी कमाण्डर मोहन लाल, विमल दीक्षित, ऑनरेरी प्लाटून कमाण्डर इनामुद्दीन खान व गृह रक्षा के पुरुष और महिला सदस्यों द्वारा भाग लिया।