मलारना डूंगर थाना पुलिस ने अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। थानाधिकारी राजकुमार मीणा के नेतृत्व में माईनिग विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बनास से अवैध बजरी भरी हुई एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को गुर्जर बस्ती मलारना डूंगर से जप्त कर वाहन चालक व मालिक के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज किया।
इसी प्रकार खिरनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खिरनी से अवैध बजरी से भरी हुई तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की। बौंली थानाधिकारी कुसुमलता मीना ने बताया कि आज शनिवार को डिडवाडी से हरसोता गांव की ओर अवैध बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरी हुई तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त करके खिरनी चौकी में खड़ा किया है। तथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में खिरनी चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा सहित चौकी का पूरा स्टाफ मौजूद था।
सवाई माधोपुर जिले का सबसे अग्रणी कपड़े का शोरूम
क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर की दूसरी वर्षगांठ पर शानदार एवं आकषर्क ऑफर
जहां आपको मिलेंगे 2 कपड़े की कीमत में 7 कपड़े वो भी 10% की अतिरिक्त छूट पर
इसके अलावा एक कपड़े की कीमत में ले जा सकते है 3 कपड़े
क्लब फॉक्स स्टोर से आप शर्ट्स, टी-शर्ट्स, जीन्स, ट्रॉजर्स, लोवर्स, शॉर्ट्स इत्यादि कपड़े की खरीद कर सकते है।
ऑफर अवधि:- 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :- 9929421787/7014585283
पता :-प्लाट नं. 15, लाला ट्रेड्स के पास, मंडी रोड़ सवाई माधोपुर