क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन के नाम पर करोड़ों की ठगी, 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश
क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला, एसीजेएम कोर्ट ने 4 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिये आदेश, कोर्ट ने मानटाउन थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिये आदेश, कोर्ट ने कैलाश चंद शर्मा पुत्र धौकल राम निवासी जनता जोधपुर, स्वीट होम बजरिया सवाई माधोपुर, मनोज कुमार पटेल पुत्र रामदीन निवासी रावनियाना जिला जोधपुर, सरोज कंवर पत्नी मनोज कुमार पटेल निवासी जोधपुर एवं अचलाराम पुत्र गोपाराम निवासी सुरानी जिला जोधपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिये आदेश, कैलाश चंद बताये जा रहे हैं जनता जोधपुर स्वीट होम सवाई माधोपुर के मालिक, मनोज कुमार पटेल क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन के नाम पर करोड़ो रूपये की ठगी के है आरोपी, मनोज कुमार के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट सवाई माधोपुर में पूर्व में भी है कई मुकदमें दर्ज, वहीं सरोज कँवर बताई जा रही है मनोज कुमार की पत्नी, अचलाराम बताया जा रहा है इनका सहयोगी।