पेट्रोल पंप बेचने के नाम एक करोड़ 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी
पेट्रोल पंप बेचने के नाम एक करोड़ 39 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पीड़ित मुकेश कुमार ने बौंली थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी, जस्टाना निवासी प्रवीण मीना, रमेश मीना और सुदर्शन के खिलाफ मामला कराया दर्ज, आरोपी पक्ष का जस्टाना में एकदंत इंडियन ऑयल नाम से है पेट्रोल पंप, पीड़ित से पेट्रोल पंप बेचने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में लिए 1 करोड़ 39 लाख रुपए, आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित के भाई द्वारका प्रसाद के नाम पर किया गया इकरारनामा, काफी समय होने के बाद भी नहीं संभलाया मालिकाना हक, बार-बार तकादा करने के बाद एक चेक और पैसे जल्द लौटने का दिया शपथ पत्र, चेक को बैंक में लगाए जाने के बाद नहीं पाए गए चेक जारीकर्ता के सिग्नेचर, मामले दर्ज कर जांच में जुटी बौंली थाना पुलिस।