सवाई माधोपुर: श्रीविजेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट शिव मंदिर बजरिया सवाई माधोपुर के तत्वावधान में रविवार को गरीब असहाय विकलांगों विधवाओं को निःशुल्क कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें लगभग 700 कंबलों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मानटाउन थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल एडवोकेट द्वारा की गई। इस अवसर पर मंत्री नाथूलाल शर्मा, उपाध्यक्ष भगवान दास चौधरी, सहमंत्री गिरधारी लाल शर्मा, ट्रस्टी जगदीश गर्ग, हेमेंद्र शर्मा, कल्याणमल कांवरिया, महावीर प्रसाद मित्तल, विनोद गर्ग, निरंजन सिंघल आदि उपस्थित रहे।